Sunday, May 18, 2025
Homeउत्तराखण्डसड़क हादसे में युवक की मौत

सड़क हादसे में युवक की मौत

सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। ग्राम गेबुआ निवासी मनोज़ सती (29 वर्ष) पुत्र श्याम दत्त सती शनिवार रात घर के बाहर टहल रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन के चालक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सरकारी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। बैलपड़ाव चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि रविवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर वाहन चालक के खिलाफ़ मामला दर्ज किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments