Friday, November 29, 2024
Homeउत्तराखण्डकुमाऊं में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवा सड़कों पर उतरे

कुमाऊं में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवा सड़कों पर उतरे

हल्द्वानी। अग्निपथ योजना (टीओडी) के खिलाफ युवाओं में आक्रोश थमने का नहीं ले रहा है। डीडीहाट नगर में युवाओं ने शनिवार को जनाक्रोश रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान विभिन्न संगठनों ने युवाओं की मांग का समर्थन किया। पिथौरागढ़ में यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव करन सिंह और विधानसभा अध्यक्ष शुभम बिष्ट के नेतृत्व में युवाओं ने जाखनी तिराहे पर पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। बेड़ीनाग में युवाओं ने पीजी कॉलेज से सरकार के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकालकर गुस्सा दिखाया। नगर में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया था।
टनकपुर में शनिवार को लगातार तीसरे दिन प्रदर्शन हुआ। युवकों ने नारेबाजी के बीच जुलूस निकाला। वहीं टनकपुर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को जाम लगाने के आरोप में 80 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
लोहाघाट के पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष कैप्टन राजेंद्र सिंह देव ने भी अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध कर सैनिकों के वेतन, भत्तों में कटौती करने पर नाराजगी जताई है। चंपावत में यूथ कांग्रेस ने अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं पर हल्द्वानी और पिथौरागढ़ में किए लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है।
रानीखेत के युवाओं ने नैनीताल बैंक से एसडीएम कार्यालय तक नारेेबाजी कर जुलूस निकाला। युवाओं ने संयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्मय से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा। ज्ञापन में युवाओं ने पूर्व में हुई भर्ती की लिखित परीक्षा और अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की। अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर में पुलिस अलर्ट पर रही। शहर के डीडी चौक, इंदिरा चौक और गाबा चौक सहित अन्य इलाकों में पुलिस मुस्तैदी से तैनात रही।
काशीपुर में युवाओं ने सती मंदिर में सरकार की सद्बुद्धि के लिए हवन-यज्ञ किया। युवाओं ने तीन सूत्री मांगों के लिए वहां पहुंचे एसडीएम अभय प्रताप सिंह और तहसीलदार अक्षय भट्ट को केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन भी सौंपा। बाजपुर में केंद्र सरकार की अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना के विरोध में क्षेत्र के युवाओं ने तहसील में प्रदर्शन कर तहसीलदार यूसुफ अली को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। खटीमा में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना को निरस्त करने की मांग को लेकर एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। कार्यकर्ता तहसील में केंद्र सरकार का पुतला फूंकने वाले थे लेकिन पुलिस फोर्स की तैनाती के चलते वह ज्ञापन देकर लौट गए।
हल्द्वानी में अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन में शामिल युवाओं के खिलाफ पुलिस ने क्रिमिनल लॉ (अमेंडमेंट) एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। वादी बने कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने कहा कि तिकोनिया चौराहे पर 300 से 400 युवाओं ने नैनीताल मुख्य राजमार्ग पर जाम लगा दिया। इससे मुख्य मार्ग पर आने-जाने वाले राहगीरों, एंबुलेंस, मरीजों व उनके तीमारदारों का रास्ता अवरुद्ध हो गया। इस दौरान भीड़ ने वहां मौजूद सरकारी संपत्ति गमले, सरकारी वाहन को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर 300 से 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147/149/332/342/353/427/504 भादवि और 07 क्रिमिनल लॉ (अमेंडमेंट) एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments