Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डगांधी जयंती पर आयोजित दौड़ में युवाओं ने उत्साह पूर्वक लिया भाग

गांधी जयंती पर आयोजित दौड़ में युवाओं ने उत्साह पूर्वक लिया भाग

हल्द्वानी। गांधी जयंती पर स्पोर्ट्स स्टेडियम से जूनियर बालक, बालिका अंडर 14, अंडर-16 वर्ग के अलावा महिला और पुरुष ओपन में दौड़ का आयोजन हुआ। दौड़ स्टेडियम से शुरू हुई और विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस स्टेडियम में आकर समाप्त हुई। कुल छह वर्गों में विजेता रहे प्रतिभागियों को खेल अधिकारी राशिका सिद्दीकी, सहायक खेल निदेशक सुरेश पांडे ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर बबीता बिष्ट, जानकी कार्की, गौरव खोलिया, किशोर पाल, नीता पोखरिया, किशन सिंह बोरा, कुंवर चंद्र, हेमलता शाह, महेश सिंह, संजय गौड़, विकास पंत, विमला रावत, आनंद, त्रिलोक सिंह जीना आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।
इन वर्गों में रहे पहले तीन विजेता…
अंडर-14 बालक वर्ग – अभिषेक वर्मा, रकीब हुसैन, विक्की
अंडर-14 बालिका वर्ग – मेघा गोस्वामी, त्रवेणी खड़का, अवनि चड्ढा।
अंडर-16 बालक वर्ग – रोहित कुमार, नरेश सिंह कैड़ा, हर्ष कुमार।
अंडर-16 बालिका वर्ग – दिया देव, रिधिमा नेगी, वंशिका चौधरी
महिला ओपन वर्ग – रिया भंडारी, पुष्पा भट्ट, ज्योति नैनवाल।
पुरुष ओपन वर्ग – विपिन जोशी, हरीश बोर, गौरव भगत।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments