Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डतीन कोर्स में 3800 सीटों के लिए 11 हजार से अधिक छात्रों...

तीन कोर्स में 3800 सीटों के लिए 11 हजार से अधिक छात्रों ने किया पंजीकरण

डीएवी महाविद्यालय में इन दिनों शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। तीन कोर्स के लिए करीब 11 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। बीती 15 अगस्त को महाविद्यालय की ओर से बीकॉम, बीए और बीएससी के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई थी। जिसके बाद से कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।
मुख्य मेरिट के आधार पर 25 अगस्त तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन की ओर से दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। महाविद्यालय में बीए प्रथम, बीएससी प्रथम, बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए 3815 सीटें हैं। जिसमें से बीए प्रथम के लिए 1475, बीकॉम प्रथम के लिए 1200 और बीएससी प्रथम के पीसीएम ग्रुप में 500, सीबीजेड ग्रुप के लिए 430 और पीएमएस ग्रुप के लिए 210 सीटें हैं। डीएवी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. केआर जैन ने बताया कि तीनों विषयों के लिए करीब 11 हजार से अधिक छात्रों ने पंजीकरण किया है।
इस बार कॉलेज में नई शिक्षा नीति के तहत कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। उधर, डीबीएस पीजी कॉलेज में तीनों विषयों के लिए करीब 850 सीटें हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीसी पांडेय ने बताया कि एक दो दिन में मुख्य मेरिट लिस्ट जारी करने के कुछ दिनों बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जबकि पथरी बाग स्थित श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज में पंजीकरण की प्रक्रिया अभी भी जारी है। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीए बौड़ाई ने बताया कि ऑनलाइन माध्यम से छात्र जमकर पंजीकरण कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments