Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तराखण्डपंच केदार के कपाट बंद होने की तिथि भी तय: मद्महेश्वर जी...

पंच केदार के कपाट बंद होने की तिथि भी तय: मद्महेश्वर जी और तुंगनाथ जी के शीतकालीन गद्दीस्थल प्रस्थान का ऐलान जल्द

चमोली: श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बताया कि इस वर्ष 23 अक्टूबर को केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए औपचारिक रूप से बंद कर दिए जाएँगे। समिति ने एएनआई को बताया कि इस वर्ष बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए 25 नवंबर को दोपहर 2:56 बजे बंद कर दिए जाएँगे। बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के कपाट औपचारिक रूप से बंद करने की तिथि विजयादशमी के दिन तय की गई थी। बंद करने की तिथि निर्धारित करने के लिए दोपहर में बद्रीनाथ मंदिर परिसर में एक भव्य धार्मिक समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर, धर्माधिकारी और वैदिक विद्वानों ने बीकेटीसी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में पंचांग गणना के आधार पर तिथि को अंतिम रूप दिया। इसके बाद बद्रीनाथ धाम के रावल ने मंदिर के बंद होने की तिथि की औपचारिक घोषणा की। इस अवसर पर आगामी 2026 तीर्थयात्रा सत्र के लिए भंडार सेवा हेतु औपचारिक पगड़ी भी भेंट की गई। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, उसी दिन कपाट बंद होने से पहले होने वाली पारंपरिक पंच पूजाओं का कार्यक्रम भी तय किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, श्री उद्धव जी और श्री कुबेर जी के पांडुकेश्वर प्रस्थान और आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी तथा भगवान विष्णु के वाहन श्री गरुड़ जी के अपने शीतकालीन गद्दीस्थल नरसिंह मंदिर, ज्योतिर्मठ के लिए प्रस्थान का शुभ मुहूर्त भी तय किया जाएगा। इस अवसर पर, पंच केदार शीतकालीन गद्दीस्थल, ऊखीमठ (रुद्रप्रयाग) स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में, द्वितीय केदार – श्री मद्महेश्वर जी के कपाट बंद होने की तिथि भी तय की जाएगी। इसी प्रकार, श्री मर्कटेश्वर मंदिर, मक्कूमठ (रुद्रप्रयाग) में, तृतीय केदार – श्री तुंगनाथ जी के कपाट बंद होने की तिथि भी तय की जाएगी। चार धाम तीर्थस्थलों में से एक, बद्रीनाथ, भगवान विष्णु को समर्पित है और हर साल लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments