एक महिला ने पति पर पहली पत्नी से तलाक लिए बिना उससे शादी करने का आरोप लगाया है। यही नहीं, आरोप है कि पति और ससुरालियों ने मारपीट कर उसकी संपत्ति भी हड़प ली। महिला की शिकायत पर पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, नीरज कुमारी निवासी गुरु रोड ने तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2015 में उनका पति से तलाक हो चुका था। वर्ष 2016 में रिश्ते के मामा ने मनोज कुमार निवासी शांतिपुरम, बिलारी मुरादाबाद से मिलवाया। मनोज और उसके परिजनों ने बताया कि उसका पत्नी से तलाक हो चुका है। 26 अप्रैल 2016 को मनोज कुमार के साथ नीरज का विवाह हो गया। इसके बाद वह पति के साथ गुरु रोड, देहरादून में किराये पर रहने लगीं। विवाह के बाद दो बेटियां हुईं।
बताया कि आठ दिसंबर 2021 को पति का एक्सीडेंट हो गया। इसके बाद वह ससुराल गईं। वहां पता चला कि पति का तलाक नहीं हुआ है। पीड़िता के मुताबिक, जब इस बारे में पति और ससुराल पक्ष से पूछा तो उन्होंने गालीगलौज करते हुए घर से जाने की बात कही। साथ ही अभद्रता करते हुए बेटियों को मारने की धमकी भी दी। बताया कि पति के नाम की जमीन मुरादाबाद में है। सास ने वसीयत के माध्यम से पति के बीमार होने का फायदा उठाते हुए उसे अपने नाम करवा ली। आरोप है कि सास शारदा देवी, देवर सुमित, अमित और ससुर सूरज सिंह ने मारपीट कर गला दबाने का प्रयास किया। इसके बाद घर से निकाल दिया। इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।