हल्द्वानी। एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपनी समस्याओं को परिवार से साझा करें। पुलिस से डरे नहीं, बल्कि किसी भी तरह का उत्पीड़न या खतरा होने पर अपने करीबी थाने, चौकी या कोतवाली में जाकर बताएं। पूरी तरह मदद की जाएगी।एसपी क्राइम डॉ. चंद्र मंगलवार को गौलापार दौलतपुर स्थित वेंडी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में अमर उजाला की ओर से आयोजित पुलिस की पाठशाला में छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ड्रग्स, साइबर क्राइम और ट्रैफिक कानून की जानकारी दी और उनके उल्लंघन पर न्याय प्रणाली में मौजूद प्रावधान भी बताए। छात्र-छात्राओं को जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाने और सचेत रहने का संदेश दिया।
उन्होंने नशे से भी बच्चों को सचेत किया। बताया कि कैसे लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं और इससे हो रहे शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक और मानसिक नुकसान की जानकारी दी। ड्रग्स के वर्गीकरण की भी जानकारी दी। इसमें पौधों से प्राप्त होने वाले और सिंथेटिक तरीके से मिलने वाले मादक पदार्थों के बारे में बताया। साथ ही कहा कि साइबर अपराध से बचने के लिए इंटरनेट या फोन के जरिये अनजान व्यक्तियों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। स्कूल प्रबंधक विकल बवाड़ी और प्राचार्या भावना बवाड़ी ने एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र को स्मृति चिह्न भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन रमनदीप कौर ने किया। इस दौरान वीरेंद्र रावत आदि मौजूद थे। इस दौरान निशा जोशी, हर्षित, जौफिला, कोमलदीप कौर और पलक जोशी समेत अन्य बच्चों ने आत्मरक्षा, साइबर अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी, यातायात व्यवस्था आदि पर सवाल पूछे जिनका एसपी क्राइम ने जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया।
पुलिस से डरें नहीं, अपनी जानकारी और परेशानियां साझा करें छात्र: एसपी क्राइम
RELATED ARTICLES