Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डअब बरेली के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा चालू

अब बरेली के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा चालू

सितारगंज। नगर से अमरिया, पीलीभीत होकर बरेली तक सीधी रोडवेज बस सेवा चालू हो गई है। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बस को हरी झंडी दिखाकर बरेली के लिए रवाना किया। इससे लंबे समय से लोगों की मांग पूरी हो गई। इस बस सेवा से लोगों का एक घंटे का समय और 50 रुपये अतिरिक्त किराये की भी बचत होगी। कैबिनेट मंत्री सौरभ ने बताया कि हल्द्वानी डिपो की यह बस सुबह सात बजे हल्द्वानी से चलेगी। चोरगलिया होकर करीब 8:30 बजे सितारगंज रोडवेज बस स्टेशन पहुंचेगी। अमरिया, पीलीभीत होकर बरेली जाएगी। बरेली से दोपहर 2:30 बजे इसी रूट से बस की वापसी होगी। कैबिनेट मंत्री सौरभ ने कहा कि उन्होंने परिवहन मंत्री चंदनराम दास से पीलीभीत, बरेली जिलों के लिए बस सेवा चालू कर रोडवेज बस स्टेशन के सौंदर्यीकरण का अनुरोध किया था।
इसलिए परिवहन मंत्री दास ने रोडवेज स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए 50 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि हर बस के रोडवेज बस स्टेशन से चलनी चाहिए। कहा कि बाईपास से गुजरने वाली चालक-परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री सौरभ ने शिक्षक कॉलोनी में चौबीस लाख रुपये से हुए जलनिकासी, सौंदर्यीकरण के कार्य का लोकार्पण किया। जीआईसी के प्रधानाचार्य रविंद्र पाठक, जीआईसी ओदली के प्रधानाचार्य सुरेश कुशवाहा, अशोक सिंह आदि ने सौरभ को सम्मानित किया। इस दौरान टनकपुर के आरएम पवन मेहरा, एआरएम केएस राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सलूजा, मंत्री प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पलविंदर सिंह औलख, रतन लाल गुप्ता, शमशुल हक मलिक, अमरजीत कटवाल, कमल जिंदल, खतीब अहमद आदि थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments