Friday, February 21, 2025
Homeउत्तराखण्डदेहरादून तहसील का हाल देखिए, बिल नहीं भरने पर कट गई बिजली

देहरादून तहसील का हाल देखिए, बिल नहीं भरने पर कट गई बिजली

देहरादून। बिजली बिल नहीं भरने पर गुरुवार को राजधानी की तहसील की बिजली कट गई। बिजली कटने की सूचना अफसरों तक पहुंची तो आनन-फानन में बिजली विभाग के अफसरों को फोन किया गया। इसके दो घंटे बाद बिजली वापस जोड़ी गई। इस दौरान तहसील में कामकाज ठप रहा। तहसील का कई महीनों का बिजली का बिल जमा नहीं किया गया है। यह पांच लाख रुपये के करीब है। काफी दिनों से्र बिजली विभाग बिल देने के तहसील में पत्र भेजा रहा था। इसके बावजूद तहसील की तरफ से बिजली का बिल जमा नहीं कराया गया। बुधवार दोपहर बिजली विभाग की टीम तहसील परिसर पहुंची। यहां लाइन से जा रही तहसील की बिजली सप्लाई काट दी। लाइट जाने पर यहां के कर्मचारियों ने आसपास के कार्यालयों में पता किया तो वहां बिजली चालू थी। इसके बाद पता लगा कि तहसील की बिजली कट गई है। बिजली विभाग से संपर्क किया तो सूचना मिली कि बिल नहीं भरने पर यह कार्रवाई की गई। इसके बाद तहसीलदार सदर ने बिजली विभाग के एसडीओ को फोन किया। उन्होंने तहसील वापस बिजली जोड़ने को कहा। तब तहसील की बिजली चालू हो पाई।
डेढ़ साल से खराब है जनरेटर
सदर तहसील जिस भवन में चलता है, उसकी स्थिति तो खस्ताहाल नजर आती है। अंदर तहसील के हाल भी इससे सुधरे नहीं है। तहसील में बिजली सप्लाई बाधित होने पर बिजली चालू करने के लिए लगाया गया जनरेटर करीब डेढ़ साल से खराब पड़ा हुआ है। यहां बिजली जाते ही अधेरा पसर जाता है। कंप्यूटर से यहां खाता-खतौनी की नकल निकालकर दी जाती है। यह काम भी बिजली जाने पर बाधित हो जाता है।
ट्रेजरी से लगी है आपत्ति
बीते मार्च महीने में तहसील ओर के बिजली बिल भुगतान के लिए ट्रेजरी को बिल भेजा गया। तहसीलदार ने बताया कि इस पर वहां से आपत्ति लग गई। तब से बिजली का बिल जमा नहीं होने के कारण बिल ज्यादा हो गया। बिजली विभाग ने बुधवार को तहसील की बिजली काट दी थी। जल्द बिल निस्तारण की बात कहकर इसे दोबारा चालू करा दिया गया। – सोहन सिंह रांगड़, तहसीदार सदर

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments