Friday, November 8, 2024
Homeउत्तराखण्डपुलिस लाइन में बनी झांकियां रही लोगों के आकर्षण का केंद्र

पुलिस लाइन में बनी झांकियां रही लोगों के आकर्षण का केंद्र

अल्मोड़ा। जिले में दूसरे दिन भी जन्माष्टमी के कार्यक्रम हुए। पुलिस लाइन मैदान में बृहस्पतिवार देर रात तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रम हुए। एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। 12 बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर मंदिर में बनी सुंदर झांकी के दर्शन, पूजा अर्चना कर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और पुलिस परिवार के बाल कलाकारों के सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रमों की शुरूआत हुई। रात 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव मनाकर प्रसाद वितरण किया गया। संचालन रवींद्र बचकोटी, राजेश आर्या, विभु कृष्णा ने संयुक्त रूप से किया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी, जिला और सत्र न्यायाधीश मलिक मजहर सुल्तान, सीएमओ आरसी पंत, एनसीसी कमांडेंट अनिल बोस, एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वहां पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीपी भैसोड़ा, सीनियर सिविल जज संदीप भंडारी, डीएफओ महातिम यादव, सीओ विमल प्रसाद, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, दुग्ध संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीप डांगी, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष सुशील साह आदि थे। इधर, हवालबाग ब्लॉक के नौला गांव में जन्माष्टमी पर भजनों की धूम रही। वहां पर कृपाल बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, दीपक बिष्ट, चंदन बिष्ट, योगेश मेहरा, गौरव कार्की आदि थे। वहीं, रामलीला और सांस्कृतिक उत्थान समिति की ओर से रामलीला मैदान धारानौला में आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव में मटकी फोड़ प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही। नंदा सर्वदलीय महिला समिति के बच्चों ने गरबा नृत्य से मन मोह लिया। मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान थे। वहां पर मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, भूपाल मनराल, गीता मेहरा आदि थीं।
नृत्य में इशिता रहीं प्रथम
अल्मोड़ा। धूनी मंदिर कमेटी की ओर जन्माष्टमी पर हुई एक से आठ साल तक के बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता में इशिता रानी, दिव्यांशी, वंशिका प्रभात क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। हृदयेश कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। नौ से 16 आयु वर्ग में पृषिता राज, सिया रानी, भूमि आर्या क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। काव्या आर्या को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। संगीत प्रतियोगिता में आयुष गंगोला, स्नेहा प्रसाद, वंश प्रभात क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर रहे। कली रानी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। ऐपण प्रतियोगिता में हर्षिता प्रसाद प्रथम रही। कला प्रतियोगिता में अंकिता आर्या, मेहुल कुमार, सिद्धि रानी, वेशभूषा प्रतियोगिता में सर्वसमद्ध, वंश प्रभात, लावांशी सैलानी क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। भूमित को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। हारमोनियम में विनीत कुमार और तबले में राज ने संगत दी। निर्णायक अनूप कुमार, पवन कुमार, सोनिया चौहान, कमल किशोर, अमन आर्या थे। वहां पर आयोजक मंडल अध्यक्ष किशन लाल, उपाध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद, दीपक कुमार, सचिव राकेश लाल, उपसचिव कन्हैया, कोषाध्यक्ष बेनी प्रसाद, रमेश लाल आदि थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments