काशीपुर। ठगों ने ऑनलाइन बिजनेस और कम ब्याज पर ऋण दिलाने का झांसा देकर दो लोगों से पौने तीन लाख रुपये ठग लिए। दोनों तहरीरों के आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्राम गुलड़िया निवासी मो. आरिफ ने आईटीआई पुलिस को तहरीर दी। बताया कि नौ जून को उसके पास लोन लेने के लिए फोन कॉल आई। ठग ने पांच प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से एक लाख रुपये का लोन दिलाने का झांसा दिया। इसलिए 10 जून को उसने 2500 रुपये फाइल चार्ज समेत 7440 रुपये और 9650 रुपये की फीस ऑनलाइन चुकाई।
दो घंटे बाद फोन पर बताया गया कि 25540 रुपये और जमा कराने पर ही आपका लोन स्वीकृत हो सकेगा। यह राशि चुकाने पर बताया गया कि आपकी लोन राशि बढ़ाकर 2,28,760 रुपये कर दी गई है। इसके लिए 17790 रुपये और चुकाने होगे। यह रुपये भेजने के बाद भी उसके खाते में लोन की राशि नहीं आई। इसलिए उसने अपनी रकम वापस मांगी तो उससे जीएसटी के 35580 रुपये अदा करने के लिए कहा गया। इसके लिए कुल 1,32,000 रुपये चुकाने के बाद भी उसे ऋण नहीं मिल सका। वहीं कुंडेश्वरी रोड स्थित हैरिटेज सिटी निवासी अंजू सनवाल ने साइबर सेल में तहरीर दी। बताया कि विश्वसनीय दुकान.कॉम के नाम से बिजनेस के लिए साइबर ठग ने उनसे संपर्क किया। आरोपी ने धोखाधड़ी कर दो माह के दौरान ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से उसके साथ धोखाधड़ी की और टास्क पूरा करने के लिए उससे 1,45,000 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करा दिया। एसपी चंद्रमोहन ने बताया कि तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।