Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डसाल के अंतिम दिन साढ़े 12 करोड़ की हुई क्लीयरेंस

साल के अंतिम दिन साढ़े 12 करोड़ की हुई क्लीयरेंस

हल्द्वानी। हल्द्वानी कोषागार से वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन करोड़ों रुपये की क्लीयरेंस हुई है। कोषागार में देर शाम तक काम कर बिलों के भुगतान संबंधी प्रक्रिया को पूरा किया जाता रहा है। कोषाधिकारी हेम कांडपाल ने बताया कि ट्रेजरी से विभिन्न विभागों के 134 डीडीओ जुड़े हैं। इनके माध्यम से वित्तीय वर्ष में करीब ढाई अरब से अधिक के बिल क्लीयरेंस के लिए पहुंचते हैं। बिलों के क्लीयरेंस में दिक्कत न हो और कार्य सुगमतापूर्वक हो उसे लेकर विभाग ने पुख्ता व्यवस्था की थी। इसी के तहत मार्च में कर्मचारियों ने अवकाश के दिन भी काम किया। इससे काफी हद तक वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन तुलनात्मक तौर पर दबाव नहीं था। शुक्रवार को 12 करोड़ 40 लाख रुपये के बिला का क्लीयरेंस किया गया। इसमें मुख्य रूप से समाज कल्याण विभाग, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय, तराई पूर्वी वन प्रभाग आदि शामिल थे।
किसी विभाग का बजट नहीं हुआ लैप्स
नैनीताल। वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन यहां मुख्य कोषागार में जिले भर के विभिन्न विभागों के 196 बिलों को पास किया गया। मुख्य कोषागार के सहायक लेखाधिकारी जय चंद्र भारती ने बताया कि शुक्रवार को कोषागार में 8.65 करोड़ के बिलों को पास किया गया। उन्होंने बताया कि किसी भी विभाग का बजट लैप्स नहीं हुआ है। शासन के निर्देश पर इस वर्ष वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले ही विभिन्न विभागों को 20 मार्च तक कोषागार से बिलों को पास कराने के निर्देश दिए गए थे। सहायक लेखाधिकारी जय चंद्र भारती ने बताया कि अधिकतर विभागों ने 20 मार्च तक बिल स्वीकृत करा लिए थे। इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा, कोषाधिकारी स्मिता जोशी, सहायक कोषाधिकारी सुरेश जोशी, कमल सुनौरी, कमल रौतेला और बसंत जोशी आदि जुटे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments