Sunday, July 27, 2025
Homeउत्तराखण्ड13 दफ्तरों पर छापा, 26 कर्मचारी नदारद

13 दफ्तरों पर छापा, 26 कर्मचारी नदारद

हल्द्वानी। एसडीएम ने 13 सरकारी कार्यालयों पर छापे मारे तो बिना बताए 26 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने कार्रवाई की संस्तुति कर डीएम को रिपोर्ट भेज दी है। डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि इन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दिया जा रहा है। जवाब संतोषजनक न मिलने पर वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। बृहस्पतिवार को 11 बजे से एसडीएम ने छापे मारना शुरू किया। सबसे पहले महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के कार्यालय में छापा मारा। यहां आठ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद जिला प्रोबेशन कार्यालय पहुंचे यहां चार कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। पशु चिकित्सालय में तीन कर्मचारी, आरटीओ कार्यालय में दो कर्मचारी गैरहाजिर थे जबकि खंड विकास अधिकारी कार्यालय में सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
इसके बाद वन स्टॉप सेंटर में छापा मारा और उपस्थिति पंजिका की जांच की। यहां भी सभी कर्मचारी उपस्थित थे। एसडीएम मनीष कुमार ने कार्यालय सहायक अभियंता लघु सिंचाई का निरीक्षण किया। यहां एक कर्मचारी, बाल विकास परियोजन अधिकारी कार्यालय में एक, सहायक अभियंता मापक ऊर्जा कालाढूंगी चौराहा पर दो, जलसंस्थान कार्यालय में एक, लोक निर्माण विभाग में चार कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। विद्युत वितरण खंड नगरीय तिकोनिया और सब रजिस्ट्रार कार्यालय हल्द्वानी में कोई भी कर्मचारी अनुपस्थित नहीं पाया गया। एसडीएम मनीष कुमार ने छापे की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है। डीएम धीराज गर्ब्याल ने कहा कि 26 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भेजे जा रहे हैं। कहा कि जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर इनका वेतन रोका जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments