प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले मिले, जबकि 13 मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। संक्रमण दर 0.56 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून में सबसे अधिक 08 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल में 06 और पिथौरागढ़ में एक संक्रमित मिला है। प्रदेश में इस साल कोरोना के 91,931 मामले आए हैं। इनमें से 88,099 (95.83 प्रतिशत) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 351 है। दून में सबसे अधिक 96 सक्रिय मामले हैं। कोरोना संक्रमण से इस साल अब तक 271 मरीजों की मौत हो चुकी है।
टीकाकरण अभियान के तहत 75 बच्चों को लगायी गई वैक्सीन
लक्सर में बुधवार को 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी। अभियान के तहत पहले दिन 75 बच्चों का टीकाकरण किया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर के चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अनिल वर्मा ने बताया कि कि बुधवार से 12 से 14 वर्ष के युवाओं में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी है। लक्सर के किसान विद्यालय इंटर कॉलेज में सेशन साइट बनाकर बच्चों को कोविड टीके की पहले डोज लगायी गयी है। उन्होंने कहा कि कोरोना ने हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को प्रभावित किया है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि पहले हम खुद को टीका लगवाएं। यदि एक भी व्यक्ति टीका लगवाने से चूका तो इससे दूसरों के लिए भी खतरा पैदा होगा।
सीएचसी के बीपीएम आशीष शर्मा ने बताया कि पहले दिन सौ बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसमें 75 बच्चों को कोविड से बचाव को टीके की पहली डोज लगाई गयी।
शुक्रवार को मिले कोरोना के 15 नए मामले, संक्रमण दर 0.56 प्रतिशत
RELATED ARTICLES