Saturday, November 23, 2024
HomeUncategorizedएमबीपीजी कॉलेज के 169 विद्यार्थियों ने दी कैंपस प्लेसमेंट परीक्षा

एमबीपीजी कॉलेज के 169 विद्यार्थियों ने दी कैंपस प्लेसमेंट परीक्षा

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में बृहस्पतिवार को अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से कैंपस प्लेसमेंट परीक्षा आयोजित कराई गई। परीक्षा में महाविद्यालय के 169 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद उन्हें योग्यता के अनुरूप नियुक्ति दी जाएगी। कॉलेज के 231 विद्यार्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था।
प्राचार्य डॉ. एनस बनकोटी ने प्लेसमेंट परीक्षा का शुभारंभ किया। डॉ. बीआर पंत ने अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को समय-समय पर आयोजन होने वाली कैंपस प्लेसमेंट परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। अजीम जी प्रेम जी फाउंडेशन के मुजफ्फर और सुरेंद्र ने कैंपस प्लेसमेंट परीक्षा के बारे में बताया। इसमें जंतु विज्ञान के 12, वनस्पति विज्ञान के सात, रसायन विज्ञान के 26, शिक्षा शास्त्र के 10, अर्थशास्त्र के चार, अंग्रेजी के 18, इतिहास के 20, भौतिक विज्ञान के 12 , हिंदी के 17, गणित के 15, राजनीति विज्ञान के 9, मनोविज्ञान के पांच, समाजशास्त्र के 13 विद्यार्थियों ने प्लेसमेंट परीक्षा दी। डेवलेपमेंट एजुकेशन के विद्यार्थियों ने भी इसमें प्रतिभाग किया। फाउंडेशन की ओर से आए कर्मचारियों ने बताया कि लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। चयन के उपरांत नियुक्ति दी जाएगी। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के कॅरिअर काउंसलिंग सेल के सह संयोजक डॉ. नवल किशोर लोहनी ने किया। कॅरिअर काउंसलिंग के डॉ. संजय कुमार, डॉ. नीरज रूवाली, डॉ. संजय खत्री ने परीक्षा के लिए सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर फाउंडेशन के महेश, शहाबुद्दीन, योगेंद्र, दीपा, नूपुर, रितिका, प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments