रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप में तीन माह पहले हुई युवक की हत्या के मामले में मृतक के पिता ने बेटे के कमरे में साथ रहने वाले दो भाइयों पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उधार लिए 1,80,000 रुपये लौटाने से बचने के लिए आरोपियों ने उनके बेटे की हत्या की थी। कोर्ट के आदेश पर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने दो भाइयों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। ट्रांजिट कैंप के आजादनगर में किराए पर रहने वाले वीरेंद्र पाल की मौत नौ जुलाई को उसके कमरे में हुई थी लेकिन उसकी मौत का कारण पता नहीं चल सका था। थाना बहेड़ी, जिला बरेली के गांव नगरिया निवासी नत्थू लाल ने कोर्ट को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि वीरेंद्र उनका बेटा था। उसके साथ थाना शीशगढ़ बरेली के गांव वल्ली निवासी दो भाई विजय पाल और जयप्रकाश भी रहते थे। घटना से कुछ दिन पहले विजय और जयप्रकाश ने वीरेंद्र से 1,80,000 रुपये उधार लिए थे।
आरोप है कि वीरेंद्र ने उनसे रुपये मांगे तो दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। वीरेंद्र ने अपने पिता को यह बात बताई थी। नत्थू का आरोप है कि वीरेंद्र की हत्या विजय और जयप्रकाश ने मिलकर की है। घटना के बाद से दोनों भाई फरार हैैं। इससे पहले भी इन दोनों पर शीशगढ़ थाने में मारपीट का मुकदमा दर्ज है। वीरेंद्र ने ट्रांजिट कैंप थाने और एसएसपी कार्यालय में भी तहरीर दी लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होंने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर अब ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने विजय और जयप्रकाश के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डेढ़ लाख के लेनदेन में दो भाइयों पर युवक की हत्या का आरोप
RELATED ARTICLES