Wednesday, November 26, 2025
Homeउत्तराखण्डचिकित्साधीक्षक समेत दो डॉक्टरों को हटाने के निर्देश

चिकित्साधीक्षक समेत दो डॉक्टरों को हटाने के निर्देश

सितारगंज। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के छापे से सरकारी अस्पताल के चिकित्साधीक्षक समेत दो डॉक्टरों पर गाज गिरी है। कैबिनेट मंत्री ने अव्यवस्थाओं पर चिकित्साधीक्षक की फटकार लगाई और स्वास्थ्य सचिव व मुख्य चिकित्साधिकारी से वार्ता की। उन्होंने अधिकारियों से चिकित्साधीक्षक व एक अन्य डॉक्टर को तत्काल हटाने के निर्देश दिए।सोमवार की मध्य रात कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे के नेतृत्व में भाजपाइयों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अव्यवस्थाओं पर वहां तैनात कर्मचारियों को खूब खरीखोटी सुनाई थीं। दुबे ने अस्पताल की अव्यवस्थाओं से कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को अवगत कराया था। मंगलवार दोपहर को कैबिनेट मंत्री सौरभ ने अचानक अस्पताल में छापा मारा। छापे के दौरान अस्पताल के लेबर रूम व अस्पताल में पानी की सुविधा नहीं थी।
स्टाफ ने बताया कि पानी का टैंक छोटा होने और लीकेज की वजह से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। पानी की कमी के कारण डिलीवरी में दिक्कत हो रही है। आरोप लगाया कि चिकित्साधीक्षक से पर्याप्त पानी का इंतजाम करने का आग्रह करने के बाद अभी तक पर्याप्त पानी की व्यवस्था नहीं हो सकी है। इस पर कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने तत्काल टैंक की व्यवस्था कराई।
मरीजों व तीमारदारों ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि सोमवार को सितारगंज में लाइट नहीं थी। अस्पताल में जनरेटर होने के बावजूद नहीं बिजली की व्यवस्था नहीं की गई। सोमवार को दिन भर प्रसव कक्ष में मरीज व गर्भवती महिलाएं अंधेरे में गर्मी से परेशान रहे। महिला चिकित्साधिकारी डॉ. अभिलाषा पांडे ने अंधेरे कक्ष में बिना पंखे के ही सोमवार को ओपीडी में 328 मरीजों का इलाज किया। बताया कि जब भाजपाइयों ने अस्पताल में व्याप्त असुविधाओं पर कैबिनेट मंत्री से शिकायत की तो उनके निर्देश पर रात में जनरेटर चलाया गया था। उसके बाद मरीजों को राहत मिली थी।
अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को देख कैबिनेट मंत्री ने चिकित्साधीक्षक की फटकार लगाई। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव राधिका झा व सीएमओ डॉ. सुनीता रतूड़ी से वार्ता कर चिकित्साधीक्षक डॉ. राजेश आर्य और एक अन्य डॉ. रिजवान को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि उमाशंकर दुबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सलूजा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री कमल जिंदल, मंडी चेयरमैन अमरजीत कटवाल, पंकज रावत, दीपक गुप्ता, रवि रस्तोगी, राधेश्याम सागर, मोहित तिवारी आदि थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments