Wednesday, February 12, 2025
Homeउत्तराखण्ड10 स्टेट हाईवे सहित 203 सड़कें बंद, एक माह बाद ही खुल...

10 स्टेट हाईवे सहित 203 सड़कें बंद, एक माह बाद ही खुल पाएगा अब ये मार्ग

प्रदेश में भारी बारिश के दौरान छह जुलाई को बंद हुए उत्तरकाशी-टिहरी-घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग के अभी एक माह तक खुलने के कोई आसार नहीं है। लोनिवि ने इस मार्ग के छह अगस्त तक खुलने के आसार जताए हैं। यहां भारी बारिश के दौरान 21 मीटर स्पान स्टील गार्डर पुल क्षतिग्रस्त को गया था। पुल के समीप ही वैली ब्रिज बनाने का कार्य जारी है।
वहीं प्रदेश में शुक्रवार को 203 मार्ग और बंद हो गए। इससे पहाड़ का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। शुक्रवार को बंद हुए राज्य स्तरीय मार्गों में ग्वालदम-नंदकेशरी मोटर मार्ग, गुप्तकाशी-कालीमठ-जाल-चौमासी मार्ग, कर्णप्रयाग नौटी पैठाणी मोटर मार्ग, मिनश अटल मोटर मार्ग और अल्मोड़ा अस्कोट बेरीनाग मोटर मार्ग सहित कुल 10 सड़कें बंद रहीं। इसके अलावा पांच अन्य मुख्य जिला मार्ग, 10 अन्य जिला मार्ग, 74 ग्रामीण सड़कें और 104 पीएमजीएसवाई की सड़कें बंद रहीं। शुक्रवार को 71 सड़कें बंद हुईं तो एक दिन पहले से 132 सड़कें बंद थीं। वहीं 53 सड़कों को खोला गया। इस दौरान 223 जेसीबी मशीनों को सड़कों को खोलने के काम में लगाया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments