उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी से बंद 21 सड़कों को तीन दिन बाद भी नहीं खोला जा सका है। इसमें दो नेशनल हाईव और तीन राज्य मार्ग शामिल हैं। बर्फ के ऊपर पाला जमा होने की वजह से इन सड़कों को खोलने में भारी मुश्किल आ रही है। राज्य में भारी बारिश और बर्फबारी की वजह से 150 के करीब सड़कें बंद हो गई थी। इसमें से 21 सड़कों को अभी तक खोला जाना बाकी है।
लोनिवि के मुख्य अभियंता एचके उप्रेती ने बताया कि सड़कों पर भारी बर्फ के साथ ही पाला जमा होने की वजह से बर्फ को काटने में कठिनाई आ रही है। कई जगह पर बर्फ काटने के लिए लगाई गई मशीनें भी फिसल रही हैं जिससे सड़कों को खोलने का काम खासा धीमा चल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी डिविजनों को जल्द से जल्द सभी सड़कों को खोलने के निर्देश दिए गए हैं।
दो एनएच, तीन स्टेट हाईवे बंद
लोनिवि की रिपोर्ट के अनुसार अभी भी राज्य में दो राष्ट्रीय राजमार्ग बर्फबारी की वजह से बंद हैं। इनमें मरचूला से बुवाखाल, चमोली से कुंड राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं। इसके अलावा राज्य मार्ग में थलीसैंण से चौरीखाल, थलीसैंण से बूंगीधार, भवाली नैनीताल मार्ग बंद हैं। इसके अलावा राज्य के कई अन्य प्रमुख मार्ग और ग्रामीण सड़कें भी बंद चल रही हैं।