Wednesday, November 6, 2024
Homeउत्तराखण्डजिले के 25 दूरस्थ गांवों में जल्द बजने लगेगी मोबाइल की घंटी

जिले के 25 दूरस्थ गांवों में जल्द बजने लगेगी मोबाइल की घंटी

नैनीताल। जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही उन 25 गांवों में मोबाइल की घंटी बजने लगेगी जहां सूचना क्रांति के दौर में भी मोबाइल दूरसंचार सेवा किसी सपने से कम नहीं है। इन सभी गांवों में मोबाइल टावर लगाने के लिए भूमि उपलब्ध करा दी गई है।
जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के 25 गांवों को शीघ्र ही मोबाइल कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि राइट ऑफ वे पालिसी के तहत 25 गांवों में मोबाइल टावर लगाने के लिए दूरसंचार अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। रौखड़, अधोड़ा, पदमपुर, काकोरे, पटरानी, कोंता, अमतोली, गोरियादेव, गड़गड़िया रेंज, नाइसेला, भादुनी, अनरोड़ी, अमदाऊ, पांगकटरा, बसानी, कुंडल, रिखोली, बहरीन रेंज, सिमली मल्ली, फागुनियाखेत गांव में पहले चरण में मोबाइल टावर स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्र में आने वाले विद्यालयों, ग्राम पंचायत भवन में दो हजार स्क्वायर फीट सरकारी भूमि मोबाइल टावर के लिए निशुल्क आवंटित करें। ताकि वहां मोबाइल टावर स्थापित किए जा सकें। जिलाधिकारी गर्ब्याल ने भारत संचार निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक को भी उक्त स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर जल्द से जल्द मोबाइल टावर स्थापित कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि नैनीताल, बेतालघाट, खनस्यू, धारी और कोश्याकुटौली के अति दूरस्थ 25 चिह्नित गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी आने से ग्रामीणों को भी मोबाइल सुविधा का लाभ मिलने लगेगा। साथ ही ग्रामीण राज्य और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।

No Mobile service in 25 thousand villages of the country | देश के 25 हजार  गांवों में आज भी नहीं है मोबाइल सेवा | Patrika News
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments