जौनपुर। मछलीशहर पुरानी बाजार निवासी व सिविल कोर्ट के अधिवक्ता अशोक कुमार गुप्ता दीवानी अधिवक्ता संघ में पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है। इसके बाद संघ के पदाधिकारियों की ओर से पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि अधिवक्ता अशोक कुमार गुप्ता से कोर्ट आते समय बृहस्पतिवार को 25 हजार रुपये की छिनैती की गई है।
अधिवक्ता ने प्रार्थना पत्र दिया कि दीवानी कोर्ट जौनपुर आने के लिए वह मछलीशहर रोडवेज बस का इंतजार कर रहा था। बृहस्पतिवार को दिन में करीब 10:15 बजे एक प्राइवेट सफेद टवेरा गाड़ी वहां रुकी। वादी तथा उनके साथ के अधिवक्ता गुलाबचंद को टवेरा के ड्राइवर ने बुलाया और जौनपुर चलने की बात कहकर गाड़ी में बैठा लिया। ड्राइवर के अलावा उस गाड़ी में एक आदमी और था। जब गाड़ी ग्राम चकमुबारकपुर मरी माई मंदिर के पास पहुंची तभी गाड़ी ड्राइवर ने रोका। दो लोग और सवार हो गए। कुछ दूरी पर अधिवक्ता की जेब से उन लोगों ने जबरन 25 हजार निकाल लिया और दोनों अधिवक्ताओं को ढकेल कर गाड़ी पर उतार दिया। साथ ही गाड़ी लेकर फरार हो गए। अधिवक्ता ने 25 हजार उधार ली गई रकम को चुकता करने के लिए जेब में रखा था। वह गाड़ी का नंबर नहीं नोट कर सके। सीसीटीवी फुटेज द्वारा सफेद टवेरा गाड़ी जाती हुई दिखी, लेकिन पूरा नंबर नहीं पता चल सका। अधिवक्ता ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गाड़ी का नंबर मिलने पर कार्यवाही की बात कही। घटना से अधिवक्ताओं में अत्यंत आक्रोश है।
घर से कोर्ट आते समय अधिवक्ता के 25 हजार की छिनैती
RELATED ARTICLES