पिथौरागढ़। अमर उजाला फाउंडेशन ने जिला अस्पताल के रक्तकोष विभाग के सहयोग से एलएसएम पीजी कॉलेज में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें बीबीए विभाग के 30 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया।
डिग्री कॉलेज सभागार में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक नेगी और पिथौरागढ़ ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नरेंद्र शर्मा ने किया। प्राचार्य डॉ. अशोक नेगी ने मरीजों का जीवन बचाने के लिए इस तरह के शिविर लगाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर लगने से अस्पताल में भर्ती होने वाले हर जरूरतमंद को समय से खून मिल सकेगा। उन्होंने रक्तदान के लिए आगे आए छात्र-छात्राओं की सराहना की। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. शर्मा ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। एक यूनिट रक्त किसी भी बीमार या घायल की जान बचा सकता है। इससे प्रेरित होकर बीबीए के छात्र-छात्राएं रक्तदान के लिए बढ़-चढ़कर आगे आए। रक्तदान में बीबीए के एचओडी गौरव जोशी और गरिमा जायसवाल सहित अन्य छात्र-छात्राओं ने सहयोग किया। अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र दिए गए।
इन्होंने किया रक्तदान
कुसुम धामी, भूपेश मेहता, गरिमा जायसवाल, निकिता पोखरिया, सुमन शर्मा, जतिन सिंह दिगारी, तिलकराज पाठक, कविता दसौनी, वंचित सक्सेना, वर्षित पंगरिया, दीपक पंत, हर्षिता धामी, गौरव जोशी, पूजा पाल, बीपी पांडेय, किशोर चंद, नरेश जोशी, गोविंद सिंह धामी, सागर कुंवर, अमन धौनी, अरुण बिष्ट, गीतिका जोशी, संजू धामी, लक्षित भंडारी, रोशन जोशी, आदित्य रावत, आकाश गोबाड़ी आदि।
बीबीए के 30 छात्र-छात्राओं ने किया रक्तदान
RELATED ARTICLES