Wednesday, November 19, 2025
Homeउत्तराखण्डकांस्टेबल की याद में डीआईजी सहित 346 ने किया रक्तदान

कांस्टेबल की याद में डीआईजी सहित 346 ने किया रक्तदान

रुद्रपुर। एसटीएफ में तैनात रहे दिवंगत कांस्टेबल प्रमोद रौतेला की याद में पुलिस कर्मियों व सिडकुल के उद्यमियों ने रक्तदान कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शिविर में डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे समेत 346 लोगों ने रक्तदान किया।अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट के गांव कफड़ा निवासी प्रमोद रौतेला वर्ष 2001 में उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुए थे। दूसरों की मदद करने के उनके जुनून ने बड़े स्तर पर लोगों को अपना कायल बना लिया था। बीते 13 जून को हार्टअटैक से एसटीएफ में कार्यरत प्रमोद रौतेला का निधन हो गया। अपने साथी को श्रद्धांजलि देने के लिए कांस्टेबल के साथ ही एसआई, निरीक्षक व आईपीएस अधिकारियों ने बैठक की।तय किया गया कि रक्तदान शिविर के माध्यम से दिवंगत प्रमोद रौतेला को श्रद्धांजलि दी जाएगी। सोमवार को सिडकुल चौक के पास रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डीआईजी नीलेश आनंद भरणे समेत 346 लोगों ने रक्तदान किया। रौतेला की याद में भंडारे का भी आयोजन किया गया था। पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आलोक उप्रेती ने बताया कि रक्तदान सबसे अच्छी श्रद्धांजलि है।
इस मौके पर दिवंगत प्रमोद की पत्नी किरन रौतेला, बड़े भाई राजेंद्र, उनकी माता, विधायक शिव अरोरा, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, उद्यमी श्रीकर सिन्हा, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष दिवाकर पांडे, भाजपा नेता योगेश वर्मा, डीआईजी गढ़वाल करन सिंह, एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ सिटी अभय सिंह, सीओ साइबर पूर्णिमा गर्ग, साइबर थाना इंस्पेक्टर ललित जोशी, संयुक्त निदेश अभियोजन डीएस जंगपांगी, मनोज रतूड़ी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments