पटेलनगर निवासी युवती से ऑनलाइन एपों ने 6.19 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पटेलनगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती का आरोप है कि एप ने एडिट कर युवती की अश्लील और आपत्तिजनक फोटो वायरल की।
इंस्पेक्टर रविंद्र यादव के मुताबिक आजाद कॉलोनी पटेलनगर निवासी युवती ने शिकायत कर बताया कि 13 जनवरी को उसके मोबाइल फोन पर आया और उसे छह जार रुपये लोन का ऑफर दिया। युवती ने एक कंपनी से लोन ले लिया। युवती को 5739 रुपये मिले। जिसकी उन्होंने दो बारी में किश्त जमा कर दी। इसके बाद युवती को एक अन्य कंपनी का ऑफर आया। युवती ने लोन लिया और रुपये वापस कर दिया। युवती का आरोप है कि 60 फीसदी से अधिक रुपये उससे लिए जाते थे। एक दिन भुगतान करने में युवती से देरी हो गई। आरोप है कि कंपनी की ओर से व्हाट्सएप नंबर पर फोन कर अश्लील फोटो एडिट कर दी और परिचितों को फोटो भेज दी। युवती का आरोप है कि ऑनलाइन ऐप ने उसके साथ 6.19 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पटेलनगर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।