Thursday, January 16, 2025
Homeउत्तराखण्डजिला अस्पताल में एक ही दिन में 700 मरीज

जिला अस्पताल में एक ही दिन में 700 मरीज

पिथौरागढ़। मौसम परिवर्तन और गर्मी के कारण मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस कारण जिला अस्पताल में एक ही दिन में उपचार के लिए 736 मरीज पहुंचे। इसमें ज्यादातर मरीज पीलिया, टाइफाइड, निमोनिया के थे, जबकि सामान्य दिनों में रोज 500 से 600 के करीब मरीज पहुंचते हैं। सोमवार सुबह नौ बजे जिला अस्पताल में पहुंचकर पड़ताल की। पर्ची काउंटर पर मरीजों की लंबी लाइन लगी थी। अस्पताल भवन के अंदर भी हर तरफ मरीजों की भीड़ दिखी। मुख्य फिजिशियन डॉ. एसएस कुंवर के कक्ष के बाहर मरीज अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। डॉ. कुंवर ने बताया कि तेज गर्मी और मौसम परिवर्तन के कारण टाइफाइड, पीलिया, निमोनिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ईएनटी सर्जन डॉ. विभोर ने बताया कि गला, कान, नाक से संबंधित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अन्य चिकित्सकों के कक्षों के बाहर भी लाइन लगी थी। एक्सरे और अल्ट्रासाउंड के लिए 10 बजे कक्षों के बाहर मरीजों की भीड़ रही। दिन में एक बजे तक भी पर्ची काउंटर पर पर्ची बनाने के लिए मरीज या उनके तीमारदार खड़े रहे।
100 से अधिक अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, एक्सरे
पिथौरागढ़। जिला अस्पताल में पड़ताल के दौरान सोमवार को 100 अधिक मरीज अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, ईसीजी के लिए पहुंचे। एक्सरे कक्ष के बाहर सबसे अधिक भीड़ रही। इनमें से कुछ मरीजों को सीने में दर्द, कोई हड्डी, कोई सांस की समस्या से पीड़ित था। सुबह 10 बजे से दिन में एक बजे तक मरीजों की भीड़ रही। घंटों से लोग अपनी बारी का इंतजार करते रहे। पैथोलोजी लैब के बाहर भी मरीज अपने ब्लड सैंपल देने के लिए लाइन में खड़े थे।
जिला अस्पताल में नहीं हो रही सर्जरी
पिथौरागढ़। जिला अस्पताल में तैनात एकमात्र सर्जन डॉ. एलएस बोरा के अवकाश पर जाने से सर्जरी संबंधी कार्य नहीं हो पा रहे हैं। सर्जन एक सप्ताह के अवकाश पर हैं। इस कारण मरीजों को निजी क्लीनिकों में अपना उपचार कराना पड़ रहा है।
चार धाम ड्यूटी पर गए हैं एक फिजिशियन
पिथौरागढ़। जिला अस्पताल में तीन फिजिशियन तैनात हैं। एक फिजिशियन डॉ. डीएस धर्मशक्तू चार धाम ड्यूटी पर गए हैं। डॉ. एमसी रजवार भर्ती मरीजों का रुटीन चेकअप कर इमरजेंसी में मरीजों को भी देख रहे हैं। मुख्य फिजिशियन डॉ. एसएस कुंवर अस्पताल में ओपीडी के लिए आने वाले मरीजों को देख रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments