नैनीताल। नैनीताल क्षेत्रीय अभिलेखागार कुमाऊं मंडल द्वारा स्वतंत्रता की 75वी वर्षगांठ अमृत महोत्सव के तहत बुधवार को नगर के मल्लीताल स्थित घोड़ा स्टैंड पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से सम्बंधित एक भव्य अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्यअतिथि कुमाऊ विश्वविद्यालय डीएसबी परिसर के इतिहास के प्रो. संजय कुमार टम्टा द्वारा किया गया। प्रदर्शनी में मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर के स्कूली बच्चो ने प्रतिभाग कर स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन के विषय में जाना। इस दौरान प्रो. संजय कुमार टम्टा ने स्कूली बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे देश को आजादी दिलाने में स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना महत्त्वपूर्ण योगदान व बलिदान दिया। जिस विषय में वर्तमान पीढ़ी को जानकारी होना बेहद जरूरी है। जिससे वह स्वतंत्रता सेनानियों के सम्बंध में जान सकें। वहीं टीएसआई उमानाथ मिश्रा ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जेल की सजा पाने वाले हर गोविंद पंत,बद्री दत्त पांडे समेत अन्य सेनानियों के जीवनी में प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रंगकर्मी विनोद कुमार द्वारा किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय अभिलेखाधिकारी कुमाऊं मंडल नैनीताल अजय कुमार टम्टा, जूहूर आलम, मनोहिता बिनवाल,पीताम्बर कुमार, दिनेश राणा,वीरेंद्र वर्गली, सपना बिष्ट, सभासद गजाला कमाल, सपना बिष्ट व विश्वकेतु आदि मौजूद रहे।
नैनीताल में मनाया गया आजादी का 75वां अमृत महोत्सव
RELATED ARTICLES