देहरादून। क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट वापस दिलाने का झांसा देकर साइबर ठग ने पंडितवाड़ी निवासी व्यक्ति को 80 हजार रुपये का चूना लगा दिया। इंस्पेक्टर कैंट एसएस बिष्ट ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी को लेकर सम्राट देव निवासी पंडितवाड़ी ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। सम्राट के पास एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है। 15 जनवरी को उसके पास एक कॉल आई। उसने कहा कि वह उनके क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड प्वाइंट वापस दिला देगा। इसके बाद उसने एक लिंक दिया। पीड़ित ने वहां क्रेडिट कार्ड की डिटेल डाली। इसके बाद उनके क्रेडिट कार्ड से 78,998 रुपये खर्च हो गए। साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दी गई उनकी तहरीर गढ़ी कैंट थाने भेजी गई। जिस पर कैंट थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।