Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डबजट के अभाव में 84865 लाभार्थी पौष्टिक आहार से वंचित

बजट के अभाव में 84865 लाभार्थी पौष्टिक आहार से वंचित

भीमताल (नैनीताल)। जिले में एक तरफ किराया न मिलने पर आंगनबाड़ी केंद्रों पर भवन स्वामी ताले लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर 84865 लाभार्थियों को बीते पांच महीने से टीएचआर (पौष्टिक आहार) का लाभ नहीं मिल रहा है। बाल विकास परियोजना की ओर से निदेशालय से बजट की मांग की गई है, लेकिन बजट नहीं मिला। बाल विकास परियोजना की ओर संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत बच्चों, गर्भवती और धात्री महिलाओं को हर माह टीएचआर का लाभ दिया जाता है। जिले में पंजीकृत छह माह से तीन वर्ष में 48812, तीन से छह साल के 17229 बच्चे, गर्भवती महिलाएं 9060 और 9764 धात्री महिलाएं पंजीकृत हैं। पांच माह से इन लाभार्थियों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वे आंगनबाड़ी केंद्रों से मायूस होकर लौट रहे हैं। विभाग की ओर से बच्चों को 200 रुपये, गर्भवती और धात्री महिलाओं को 237.50 रुपये प्रति माह का टीएचआर दिया जाता है।
टीएचआर में शामिल पौष्टिक आहार
आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत लाभार्थियों को जो टीएचआर (पौष्टिक आहार) का लाभ दिया जाता है उसमें दलिया, मूंगफली, दाल, गुड़, भुना चना समेत अन्य सामग्री शामिल रहती हैं।
कोट
बजट नहीं मिल पाने से लाभार्थियों को टीएचआर का लाभ नहीं मिल पा रहा है। निदेशालय से बजट की मांग की गई है। बजट स्वीकृत होने पर टीएचआर बांटा जाने लगेगा। – गौरव पंत, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, नैनीताल।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments