सनेह क्षेत्र के एक युवक को इंटरनेट पर इलेक्ट्रिक स्कूटी सर्च करना मंहगा पड़ गया। ठग ने स्कूटी कंपनी का अधिकारी बनकर युवक के खाते से 87,399 रुपये उड़ा लिए। युवक ने पुलिस की साइबर सेल में तहरीर दी है। कुंभीचौड़ निवासी आलोक रावत ने बताया कि 18 जनवरी को उसने इंटरनेट पर इलेक्ट्रिक स्कूटी के बारे में जानकारी ली थी। उसके कुछ देर बार अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि वह ओला स्कूटी कंपनी का अधिकारी है। बताया कि स्कूटी की खरीद पर डिस्काउंट है और वह 99,999 रुपये में मिल जाएगी। स्कूटी सस्ती मिलने के लालच में आलोक ने अपने गूगल-पे के माध्यम से बैंक खाते से व्यक्ति के कहे अनुसार स्कूटी बुक करने के लिए 15,999 रुपये उसके बताए गए बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए।
Iइसके बाद उसने पंजीकरण कराने के लिए 18,000 रुपये मांगे जो उसने दे दिए। अगले दिन फिर से उक्त व्यक्ति का फोन आया। बोला कि उसकी स्कूटी बुक हो गई है। उसने लोडिंग-अनलोडिंग के लिए उससे 12,000 रुपये ले लिए। इसके बाद उसने वाहन फाइनेंस कराने के लिए 20,700 रुपये मांग लिए। कुछ देर बाद उसका फोन आया कि रुपये कंपनी के खाते में चले गए उसे फाइनेंस के खाते में डालना था। दूसरा खाता नंबर देते हुए उसने फिर से 20,700 रुपये उस खाते में भी डलवा दिए। बताया कि जब स्कूटी कंपनी के अधिकारी ने गलत खाते में चले गए 20,700 रुपये को वापस लेने के लिए 15,500 की और डिमांड की तब जाकर उसे उसके साथ ठगी होने का अहसास हुआ। इसके बाद उसने कोतवाली के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। साइबर सेल निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि स्कूटी खरीदने के नाम पर हुई ठगी के मामले में कार्रवाई की जा रही है।
ऑनलाइन इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने के नाम पर युवक से ठगे 87 हजार रुपये
RELATED ARTICLES