चंपावत/पाटी। जल संस्थान के पाटी क्षेत्र के जेई चंद्रशेखर पंत को यहां से हटा दिया गया है। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बुधवार को दौरे पर स्थानीय लोगों की शिकायत पर ये कार्रवाई की है। क्षेत्र के लोगों ने नई पेयजल योजना के निर्माण के बाद भी पाटी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से न होने की शिकायत की। ग्रामीणों ने कहा कि इसी साल जनवरी में 4.78 करोड़ रुपये की लागत से बनी कोरा पेयजल योजना शुरू हुई है। इसके बाद भी समस्या का निदान नहीं हो सका है। यहां तक कि छह महीने से भी कम समय में योजना में भी दो बार तकनीकी गड़बड़ी हो चुकी है। लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जल संस्थान के ईई को पाटी के जेई को स्थानांतरित कर यहां नए जेई की तैनाती के निर्देश दिए। पाटी ब्लॉक में 53 योजनाएं योजनाएं हैं, लेकिन फिर भी यहां की 17.90 लाख लीटर हर रोज पानी की जरूरत पूरी नहीं हो पा रही है। यहां नई योजना के बावजूद महज 10.76 लाख लीटर पानी मिल रहा है।जिला अस्पताल और कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग, पेयजल निर्माण निगम और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत विभिन्न कार्यों को त्वरित गति से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल के सौंदर्यीकरण, विस्तारीकरण, सुधारीकरण में कुमाऊंनी शैली का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
कहा कि अस्पताल में सभी सुविधाएं बेहतर हों, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने अस्पताल पार्किंग की क्षमता बढ़ाने और जांचकक्ष का निर्माण बेहतर ढंग से करने के निर्देश दिए। कहा कि अस्पताल में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने पीएमएस डॉ. एचएस ऐरी को अस्पताल के सुधारीकरण, विस्तारीकरण आदि की जरूरत के लिए लिखित में देने को कहा। उन्होंने एडीएम हेमंत कुमार वर्मा को जिले में बन चुके सरकारी भवनों को संबंधित विभागों को हस्तांतरित करने के लिए आदेश जारी करने को कहा। यहां ईई आरडब्ल्यूडी केके जोशी आदि रहे।
डीएम नरेंद्र ने बुधवार को पाटी तहसील के विभिन्न विभागों में की ओर से औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीएम ने सभी कर्मचारियों को सामान्य वेशभूषा में अपने कार्य स्थल पर पहुंचने के लिए कहा। बायोमेट्रिक उपस्थिति की जानकारी लेकर उपस्थिति पंजिका में अनुपस्थित कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के लिए खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) को निर्देशित किया।
डीएम ने सुबह साढ़े आठ बजे पाटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर उपस्थित पंजिका की जांच की। उन्होंने अस्पताल की विभिन्न समस्याओं की जानकारी भी ली। उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मनोज पांडेय से अस्पताल की टूटी दीवार को आपदा मद से सुधरवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने देवीधुरा अस्पताल, पाटी तहसीलदार कार्यालय, उपकोषागार, पाटी थाने का भी निरीक्षण किया। उसके बाद उन्होंने बीडीओ कार्यालय का निरीक्षण कर जानकारी
डीएम नरेंद्र भंडारी ने पाटी में विभिन्न विभागों का किया औचक निरीक्षण
RELATED ARTICLES