Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डभुवन पांडे 16वीं बार जिला दवा प्रतिनिधि संघ के बने अध्यक्ष

भुवन पांडे 16वीं बार जिला दवा प्रतिनिधि संघ के बने अध्यक्ष

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय में पिथौरागढ़-चंपावत जिले के दवा प्रतिनिधि संघ के आम चुनाव हुए, जिसमें भुवन पांडेय 16वीं बार अध्यक्ष चुने गए।
नगर में दवा प्रतिनिधि संघ की नई कार्यकारिणी गठन के लिए रविवार को प्रदेश पर्यवेक्षक पीके मिश्रा की देखरेख में चुनाव कराए गए, जिसमें सर्वसम्मति से भुवन पांडेय को 16वीं बार अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई। डीडी अवस्थी संरक्षक, जगदीश पांडे उपाध्यक्ष, भगवान सिंह सचिव, मनोज भंडारी सह सचिव, गंभीर भंडारी कोषाध्यक्ष बने। कमल बम, हरीश जोशी, महेश भट्ट, खीम भंडारी, ललित पाठक, सुनील भंडारी, परवीन शाही, भरत कुमार को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। प्रदेश पर्यवेक्षक मिश्रा ने पदाधिकारियों को संगठन और सदस्यों के हित में कार्य करने की शपथ दिलाई। वक्ताओं ने कहा कि श्रम कानूनों और उद्योगपतियों के बढ़ते दखल के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ी जा रही है। अगली बैठक दस जुलाई को होगी। इस मौके पर सीएस अवस्थी, सीपी ओझा, महेश बसेड़ा, गोविंद भंडारी, दीपक कुमार, दीपक जोशी, भूरे लाल, हरीश महर, योगेश आदि रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments