अल्मोड़ा। रोडवेज की तीन बसों का संचालन ठप होने से विभिन्न स्थानों को जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। बसें न चलने पर कई यात्री केमू या फिर टैक्सी आदि से गंतव्य को रवाना हुए जिससे उन्हें भारी दिक्कतें हुई।
रोडवेज स्टेशन अल्मोड़ा से लखनऊ, देहरादून, दिल्ली, चंडीगढ़, गुरुग्राम आदि स्थानों को बसों का संचालन किया जाता है। डिपो में चालकों की कमी है जिस वजह से मंगलवार को अल्मोड़ा-लमगड़ा-दिल्ली, अल्मोड़ा-बेतालघाट-दिल्ली, अल्मोड़ा-टनकपुर आदि सेवाओं का संचालन ठप रहा। बसें न चलने से लमगड़ा, बेतालघाट, टनकपुर, दिल्ली आदि स्थानों को जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्री स्टेशन पर बसों का इंतजार करते रहे लेकिन बसें नहीं आने पर उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। कई यात्री केमू और टैक्सी आदि से गंतव्य को रवाना हुए। रोडवेज की अपेक्षा टैक्सियों का किराया अधिक है जिस वजह से यात्रियों की जेब भी ढीली हुई।
यात्रियों ने कहा कि रोडवेज की कई बसों का नियमित संचालन नहीं हो रहा है जिस कारण विभिन्न रूटों को जाने पर परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने सभी रूटों पर बसों का नियमित संचालन किया जाना चाहिए ताकि यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। अल्मोड़ा से देहरादून जा रहे बहादुर सिंह बिष्ट ने कहा कि बसें निर्धारित समय पर संचालित की जानी चाहिए। सेवाएं स्थगित होने से दिक्कतें हो रही हैं। प्रत्येक मार्ग पर दो सेवाएं संचालित की जानी चाहिए।
अल्मोड़ा से खैरना जा रहे अमन भंडारी ने कहा कि एक तो सड़क खराब है उस पर बसों की सीटें कटी-फटी हैं। इससे सफर जोखिम भरा हो रहा है। आए दिन सेवाएं स्थगित हो रही हैं जिससे यात्री परेशान हैं। अल्मोड़ा से देहरादून जा रहे कुलदीप सिंह ने कहा कि चालकों की कमी दूर की जाए ताकि बसों का नियमित संचालन किया जा सके। उन्होंने स्टेशन परिसर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की मांग की।
रोडवेज की तीन बसों के चक्के रहे जाम, यात्री रहे हलकान
RELATED ARTICLES