Sunday, November 3, 2024
Homeउत्तराखण्डभाजपा नेता विजयवर्गीय के बयान के विरोध में युवाओं ने किया प्रदर्शन

भाजपा नेता विजयवर्गीय के बयान के विरोध में युवाओं ने किया प्रदर्शन

अल्मोड़ा। भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के अग्निपथ योजना से निकले अग्निवीरों को भाजपा कार्यालयों में सुरक्षा गार्ड के लिए प्राथमिकता देने संबंधी बयान अल्मोड़ा को लोगों में आक्रोश है। भाजपा नेता के बयान से गुस्साए युवाओं ने मंगलवार को अपनी डिग्रियों की प्रतिलिपियां फूंकी। उन्होंने भाजपा नेता के खिलाफ नारेबाजी की। युवा क्रांति समिति के बैनर तले विभिन्न क्षेत्रों के युवा यहां चौघानपाटा में एकत्र हुए। उन्होंने भाजपा नेता विजयवर्गीय के बयान पर आपत्ति जताते हुए विरोध में अपनी डिग्री की प्रतिलिपियां जलाईं। युवाओं ने कहा कि भाजपा नेता के बयान से युवाओं की भावनाओं को ठेस पहुंची है। विजयवर्गीय का बयान युवाओं के प्रति उनकी नकारात्मक सोच का परिचायक है। यदि उन्हें चौकीदार ही बनना है तो फिर उनकी पढ़ाई का कोई महत्व नहीं रह जाएगा।डबल इंजन सरकार में भाजपा नेताओं की मनमर्जी नहीं चलने दी जाएगी।। भाजपा नेता विजय वर्गीय को सोच समझ कर बयान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं का ऐसा ही रवैया रहा तो युवा आगामी चुनाव का विरोध करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में वैभव पांडेय, राहुल अधिकारी, अभिषेक पांडेय, गौरव सतवाल, सूरज आर्य, दीपक साह, सुजल कुमार, चंदन जोशी, सागर प्रसाद, सागर रावत, सचिन जोशी आदि शामिल हैं।
क्या कहते हैं युवा
इस तरह के बयानों की हम निंदा करते हैं। सरकार एक तो अग्निपथ योजना लाई है और उस पर भाजपा नेता अनाप शनाप बयान देकर युवाओं को हतोत्साहित करने पर तुले हैं। रानीखेत में दो साल पूर्व हुई भर्ती की लिखित परीक्षा जल्द कराई जानी चाहिए। – अनुराग बिष्ट, अल्मोड़ा
रानीखेत में दो साल पूर्व हुई भर्ती की लिखित परीक्षा नहीं कराई जा रही है जिससे युवाओं के हित प्रभावित हो रहे है। अब अग्निपथ योजना के नाम पर युवाओं के साथ छलावा किया जा रहा है। युवा मनमानी का विरोध करते रहेंगे। -देवकीनंदन जोशी, अल्मोड़ा
भाजपा नेता ने जो बयान दिया है उससे युवा ठगा सा महसूस कर रहे हैं। क्या अग्निपथ योजना से निकले अग्निवीर सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने लायक ही हैं। भाजपा नेता की इस सोच से युवाओं की भावनाएं आहत हुई हैं। ऐसे बयान का विरोध होगा। – दीपक साह, अल्मोड़ा
युवा रानीखेत में दो साल पूर्व हुई भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारी कर रहे थे लेकिन सरकार ने इस दरकिनार कर अग्निपथ योजना लागू कर दी। अब उस पर भाजपा नेता मनमाना बयान दे रहे हैं जिससे युवाओं में भारी नाराजगी है। –विवेक जोशी, अल्मोड़ा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments