Friday, September 12, 2025
Homeउत्तराखण्डसुदूर घाटियों से हिमालय तक मनाया योग दिवस

सुदूर घाटियों से हिमालय तक मनाया योग दिवस

पिथौरागढ़/धारचूला। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर घाटी से लेकर हिमालय की चोटियों तक योग साधना हुई। एसएसबी, आईटीबीपी के जवानों ने ऊंची चोटियों पर हाड़ कंपा देने वाली ठंड और बर्फ के बीच योग किया। समुद्र तल से 12500 फुट ऊंचाई पर कालापानी और 14600 फुट की ऊंचाई पर स्थित दावे और नाभीढांग में योगासन किया गया।
जवानों ने 14600 फुट पर स्थित दावे, 13 हजार फुट पर विदांग, 11 हजार फुट पर ढाकर में छह इंच की बर्फ के बीच 36वीं वाहिनी आईटीबीपी लोहाघाट के कमांडेंट बसंत नोगाल के निर्देश पर विभिन्न चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में योग किया गया। पंचाचूली शिखर की तलहटी और महान दानवीरा जसुली शौक्यानी दताल की जन्मभूमि ग्राम दांतु में नौ हजार की ऊंचाई पर स्वेता दताल ने ग्रामीणों को योग कराया। 12 वर्षीय सार्थक दताल ने दो चाचा दक्ष दताल और यश दताल के साथ योग किया। व्यास घाटी के चीन-नेपाल सीमा पर 11वीं वाहिनी एसएसबी डीडीहाट के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देश पर गुंजी 10500 फुट और कालापानी 12500 फुट पर प्रभारी एसआई आशुतोष के नेतृत्व में जवानों ने योग किया।
सातवीं वाहिनी आईटीबीपी मिर्थी ने सहायक सेनानी कमान अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में लामारी, गाला, मांगतली, ज्योलिंकांग, कुटी, नाभीढांग, कालापानी, गुंजी, गर्ब्यांग, छियालेख में 14 हजार फुट की ऊंचाई पर योग किया।
भारत-नेपाल के लोगों ने योग कर दिया एकता का संदेश
धारचूला/झूलाघाट (पिथौरागढ़)। जवाहर सिंह नबियाल मिनी स्टेडियम धारचूला में आयुष विभाग के शिविर में भारत और नेपाल के नागरिकों ने योग कर एकता का संदेश दिया। मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष राजेश्वरी देवी, विशिष्ट अतिथि एडीएम नेपाल हेमंती साउद, एसएसबी के एसपी त्रिभुवन बिष्ट, राजेंद्र नेगी ने शिविर का शुभारंभ किया। 11वीं वाहिनी एसएसबी डीडीहाट की चौकी धारचूला में निरीक्षक बीडी सिंह, प्रशिक्षक कल्याण सिंह कुंवर, धरम बिष्ट, कृष्णा गर्ब्याल, डॉ. किशोर सिर्खाल आदि रहे। झूलाघाट के रामलीला मैदान में भारत-नेपाल के लोगों ने सामूहिक योग किया। योग प्रशिक्षक बसंत कुमार, डॉ. उषा बृजवासी, एसएसबी की असिस्टेंट कमांडेंट अलका, संजीव जोशी आदि मौजूद रहे। जलतूरी में 55वीं वाहिनी एसएसबी ध्याण के एसआई विनोद शर्मा के नेतृत्व में नशा विरोधी रैली निकाली गई। जौलजीबी के मेला मैदान में नोडल अधिकारी डॉ. रमेश सिंह, बीईओ एमआर लोहिया, दीपक भट्ट, जिला पंचायत सदस्य गंगोत्री दताल, व्यापार मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र धर्मशक्तू आदि ने योग किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments