देहरादून। डाट काली मंदिर टनल से लेकर आशा रोड़ी तक वाहनों की लंबी कतार लगी है। वीकेंड होने के चलते दिल्ली हरियाणा वेस्ट यूपी से पर्यटक उमड़ रहे हैं। शहर में सब्जी मंडी चौक पर पुलिस तैनात की गई है और मसूरी के लिए जीएमएस रोड गढ़ी कैंट होते हुए वाहनों को भेजा जा रहा है। जिससे शहर में जाम न लगे। डॉट काली क्षेत्र में भी पुलिसकर्मी तैनात है।
वीकेंड पर वाहनों का रैला, आशारोड़ी में लग रहा जाम
RELATED ARTICLES