Wednesday, November 12, 2025
Homeउत्तराखण्डमानसून काल में अलर्ट मोड पर रहेंगे अस्पताल....

मानसून काल में अलर्ट मोड पर रहेंगे अस्पताल….

हल्द्वानी। मानसून आने में चंद दिन ही बचे हैं। बदलते मौसम में बीमारियां बढ़ने के साथ अस्पतालों में मरीजों की तादाद भी बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज में बरसात के साथ ही कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
महिला अस्पताल, बेस अस्पताल और डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कालेज में इन दिनों डायरिया, बुखार, टायफाइड, खांसी के अलावा संक्रमण की अन्य बीमारियों के मरीज आने लगे हैं। डॉक्टरों के अनुसार, बरसात के सीजन में संक्रमण फैलने के मामले सबसे ज्यादा रहते हैं और दूषित पानी से संबंधित रोग काफी बढ़ जाते हैं। ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य के प्रति सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने सुशीला तिवारी अस्पताल के सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उल्टी दस्त, बुखार, निमोनिया के मरीजों अलावा डेंगू, मलेरिया को लेकर खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। अस्पताल में प्रचुर मात्रा में दवाइयां, किट, मास्क रखने को कहा गया है। यह भी बताया कि कोविड संक्रमण की संख्या फिर बढ़ने लगी है इसे देखते हुए अस्पताल में मास्क का प्रयोग अनिवार्य करने को कहा गया है।
इधर, सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी ने सभी अस्पतालों, सीएचसी, पीएचसी में बरसात में होने वाले जल जनित रोगों की रोकथाम और बरसात में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्याप्त दवाइयां और उपकरण रखने के लिए कहा है। इस दौरान अस्पतालों में स्टाफ की कमी न हो इसका भी ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी अस्पताल के प्रमुखों को बरसात के दौरान मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments