रुद्रपुर। अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए शनिवार को यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बाटा चौक के पास केंद्र सरकार का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना को रद्द करने की मांग की।
यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि अग्निपथ योजना के नाम पर सिर्फ चार साल की नौकरी देना व पेंशन सुविधा भी न देना युवाओं के साथ नाइंसाफी है। उन्होंने कहा कि सेना में कई पद खाली होने के बावजूद भर्ती नहीं की जा रही है। उन्होंने सेना में भर्ती की पुरानी प्रक्रिया को ही लागू करने की मांग की। वहां पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, प्रदेश प्रवक्ता सोफिया नाज, विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश अधिकारी, निशांत शाही, सौरभ बेहड़, उमा, फैसल, अर्शदीप सिंह, जावेद, फरमान, सनमीत, मनीष गोस्वामी, जितेश, रवींद्र आदि थे।
अग्निपथ योजना के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला
RELATED ARTICLES