एनएचएम की डायरेक्टर ने महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने डाक्टर व कर्मचारियों के दिशा निर्देश दिए। बुधवार को एनएचएम की डायरेक्टर डॉ सरोज नैथानी ने महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने ओपीडी, एसएनसीयू समेत कई जगह का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने एनएच के कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। उसके बाद उन्होंने बेस अस्पाल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ रश्मि पंत, सीएमएस डा ऊषा जंगपांगी समेत अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहे।