पुलिस ने एक युवक को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार करके उसकी निशानदेही पर एक बाग में खड़ी की गई तीन बाइक बरामद की हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे का आदी है। वह नशे में बाइक चोरी करके बाग में खड़ी करता है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक चाकू भी बरामद करने का दावा किया है।
घटनाक्रम के मुताबिक हरबर्टपुर के पांवटा रोड निवासी अमान अली पुत्र शमशेर अली ने शुक्रवार को तहरीर देकर सूचना दी थी कि उसके घर से उसकी बाइक चोरी हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी की जांच व मुखबिरों की सूचना पर ढ़करानी निवासी जुल्फिकार उर्फ छोटा पुत्र जाहिद हसन को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो उसने बाइक चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया। पुलिस जब उसकी निशानदेही पर एक बाग में बाइक को बरामद करने पहुंची तो पुलिस को यहां दो अन्य बाइक खड़ी मिली। जिनके बारे में पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह दो बाइक को हिमाचल प्रदेश से चोरी करके लाया था। हरबर्टपुर पुलिस चौकी के इंचार्ज पंकज तिवारी ने बताया कि युवक स्मैक का आदी है और वह बाइक चोरी करके उनके पार्ट निकालकर बेचने के लिए उन्हें बाग में रखता है। उन्होंने बताया कि युवक के पास से एक चाकू भी बरामद किया गया है।