रुद्रपुर। डीएम युगल किशोर पंत ने शुक्रवार को जिला कार्यालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की त्रैमासिक की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी को जिले में मातृ-मुत्यु दर कम करने के लिए जरूरी निर्देश दिए।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की समीक्षा करते हुए डीएम ने निर्देश दिए कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले लोगों का आगे भी रिन्यूअल किया जाए और काम में खराब प्रदर्शन करने वालों को बाहर किया जाए। डीएम ने कहा आरबीएसके की टीमों को स्कूलों में नियमित रूप से विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच करें।
डीएम ने सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी को जिले में मातृ-शिशु मृत्यु दर को शून्य पर लाने के लिए कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में अप्रैल से जून तक हुई छह मातृ मृत्यु के बारे में संबंधित विकासखंड के चिकित्सा अधीक्षक व मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मृतकों के परिजनों के साथ ब्लॉक वार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान डीएम ने संबंधित विकासखंड के चिकित्सा अधीक्षक व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिले में प्रदान की जा रही एएनसी सुविधाओं में सुधार लाने, जनपद स्तर पर पीपीएच के प्रबंधन को दुरुस्त करने, हाई रिस्क प्रेगनेंसी का फॉलोअप और गर्भवती महिलाओं की समस्त जांचें समय से करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जिले में मातृ मृत्यु के कारणों को भी ज्ञात कर उनके सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जा सकें। जिले में हाई रिस्क प्रेगनेंसी के लिए सुदृढ़ मैकेनिज्म स्थापित करने के निर्देश दिए। वहां पर सीएमएस डॉ. एचसी त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।