देहरादून। संयुक्त हॉस्पिटल प्रेम नगर देहरादून मैं टीबी के मरीजों को हाइजीन किट सीएमएस डॉक्टर आरकेएस अहलूवालिया चिकित्सा अधीक्षक ने वितरित की एवं टीबी के मरीजों को एवं अन्य मरीजों को टीबी बीमारी के बारे में विस्तृत से बताया और टीवी के संक्रमण को फैलने से बचाने के उपाय बताएं। इस दौरान सुरेंद्र पाल, दिनेश ज्याडा, मनीष तोमर, पुष्कर रावत आदि मौजूद रहे।