नगर में बीती रात्रि से बारिश लगातार जारी है शनिवार को नगर में सुबह से ही बारिश शुरु हो गई,जिससे नैनीताल भ्रमण में आए पर्यटकों और स्थानीय लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा। बारिश होने से भवाली नैनीताल कैलाखान के समीप पहाड़ी से फिर मलवा आने लगा है। जेसीबी मशीन से मलवा हटाया जा रहा है। सुबह से ही तल्लीताल से मल्लीताल तक की पहाड़ियों में कोहरा छाया रहा। नैनीताल पर्यटकों ने पंत पार्क में लगी अस्थाई दुकाने में गर्म कपड़ों की खरीदारी भी करी। वहीं भोटिया मार्केट,मालरोड बाराहत्थर, केव गार्डन, सूखाताल वाटरफॉल आदि पर्यटक स्थलों में पर्यटक मौसम का लुफ्त उठाते हुए भी दिखाई दिए। मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी प्रताप सिंह बिष्ट के मुताबिक अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अभी तक 11 एमएम बारिश नगर में हो चुकी है।