Tuesday, November 25, 2025
Homeउत्तराखण्डदुर्घटना प्रभावितों को तुरंत दें मदद: डीएम

दुर्घटना प्रभावितों को तुरंत दें मदद: डीएम

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जिले में मोटर दुर्घटनाओं को देखते हुए त्वरित राहत एवं बचाव पर जोर दिया है। कहा कि विभागीय अफसरों के आपसी सामंजस को बेहतर बनाते हुए रिस्पांस टाइम को कम करते हुए प्रभावितों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध की जाए। उन्होंने एसओपी जारी करते हुए संबंधित विभागों को अनिवार्य रूप से निर्देश का पालन करने को कहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि मोटर दुर्घटनाओं के संबंध में पुलिस, राजस्व, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, परिवहन, एनएच, लोनिवि, पीएमजीएसवाई आदि विभागों के बीच उच्च स्तरीय सामंजस्य का होना जरूरी है ताकि रिस्पांस टाइम को कम किया जा सके। उन्होंने मोटर दुर्घटना के दौरान पुलिस विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि मोटर दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर रवाना होने वाली टीम का विवरण जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को भी उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही बड़ी दुर्घटना में राहत व बचाव कार्य कर रहे बचाव दलों के लिए पानी की व्यवस्था, मोटर दुर्घटना स्थल पर तत्काल ट्रैफिक के सुगम आवागमन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाए। एनएच व लोनिवि के अफसरों को तत्काल घटना स्थल पर रवाना होने, मोटर मार्ग से संबंधित रिपोर्ट तैयार करने, परिवहन विभाग को प्रथम दृष्टया दुर्घटना के कारणों की जांच, वाहन की फिटनेस की सूचना एकत्रित करने के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments