Wednesday, November 26, 2025
Homeउत्तराखण्डदिनेशपुर कप में कोटद्वार को हराकर कार्बेट एफसी बना विजेता

दिनेशपुर कप में कोटद्वार को हराकर कार्बेट एफसी बना विजेता

दिनेशपुर। दिनेशपुर कप की खिताबी भिड़ंत में उत्तराखंड कॉर्बेट एफसी ने लखनपुर एफसी कोटद्वार की टीम को 5-0 से पराजित करके चमचमाती ट्रॉफी के साथ 21 हजार रुपये की धनराशि पर कब्जा किया। कॉर्बेट एफसी के अर्जुन प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। फुटबॉल प्रतियोगिता में नेपाल सहित पंजाब, उत्तराखंड, यूपी को मिलाकर कुल चार राज्यों की टीम ने हिस्सा लिया। पवित्र यंग क्लब की ओर से आयोजित सुधांशु मंडल मेमोरियल अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता, दिनेशपुर कप में फाइनल मुकाबला खेला गया। रविवार देर शाम खुदीराम बोस स्टेडियम में खचाखच भरे दर्शकों की मौजूदगी में फ्लड लाइट की रोशनी में खेले गए फाइनल मैच में शुरू से ही कॉर्बेट एफसी ने अपना दबदबा बना लिया और मध्यांतर से पहले दो गोल करके बढ़त बना ली। मध्यांतर के बाद कोटद्वार के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करके मैच में वापसी का प्रयास किया। कॉर्बेट एफसी के रक्षापंति के खिलाड़ियों ने हर हमले को नाकाम किया। बाद में कॉर्बेट एफसी ने लगातार तीन गोल करके 5-0 से जीत दर्ज करके खिताब अपने नाम कर लिया।
शानदार प्रदर्शन के लिए कार्बेट एफसी के अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी अर्जुन मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज चुने गए। इसके अलावा कोटद्वार के पीयूष पाल प्रतियोगिता के बेस्ट डिफेंडर, कॉर्बेट एफसी के अभय बिष्ट बेस्ट गोलकीपर और कॉर्बेट एफसी के करण टूर्नामेंट के बेस्ट शूटर चुने गए। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक अरविंद पांडेय, विधायक शिव अरोरा, पूर्व सांसद बलराज पासी, प्रतियोगिता के प्रायोजक भाजपा नेता हिमांशु सरकार, नगर पंचायत की अध्यक्ष सीमा सरकार, बंगाली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार साह, विजय मंडल सहित अन्य अतिथियों ने विजेता टीम को 21 हजार रुपये के चेक के अलावा ट्रॉफी प्रदान की। उप विजेता कोटद्वार को 11 हजार रुपये के चेक के साथ ट्रॉफी दी गई।दोनों टीमों के खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न के साथ अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए। अखिलेश मंडल ने मुख्य व राहुल, अमित ने सहायक निर्णायक की भूमिका निभाई
संचालन और कमेंट्री रवि सरकार और प्रसनजीत साह ने की। प्रतियोगिता के संयोजक पीयूष मंडल, अमित गुप्ता, विक्रम मेहता, प्रतीक साह, अभिषेक मंडल, विनय मंडल, विशाल मंडल, विश्वजीत घरामी, राहुल मंडल, पवन चावला आदि ने आयोजन की सफलता पर सभी का आभार व्यक्त किया। वहां क्षेत्र और जिलेभर के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य लोगों के साथ भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
दिनेशपुर। सुधांशु मंडल मेमोरियल अंतरराज्यीय फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत फाइनल मैच के दौरान दिवंगत सुधांशु मंडल के साथ खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को मैदान के बीच में बनाए गए मंच पर आयोजकों ने स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। इस दौरान सभी पूर्व खिलाड़ी दिवंगत सुधांशु मंडल को याद करके भावुक हो गए। सभी पूर्व खिलाड़ियों ने सम्मान के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया। इससे पहले विद्यासागर सेवा समिति के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अतिथियों ने मैदान में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, साथ ही स्टेडियम परिसर में फलदार पौधे का रोपण भी किया। बाद में जोरदार आतिशबाजी के बीच मैच आरंभ हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments