रुद्रपुर/गदरपुर। देश की जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जनसंख्या की रोकथाम के लिए परिवार नियोजन के तरीकों का प्रयोग जरूरी है ताकि देश में मौजूद संसाधन वर्तमान पीढ़ी के साथ ही आने वाली पीढ़ियों के भी काम आ सके। यह बात डीएम युगल किशोर पंत ने सोमवार को जिला अस्पताल में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के शुभारंभ के दौरान कही। डीएम व सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डीएम ने आशा कार्यकर्ताओं से कहा कि परिवार नियोजन के शिविरों में अधिक से अधिक लोगों को बुलाएं। ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित करें, जहां विगत कुछ समय में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। उन स्थानों पर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें ताकि राष्ट्रहित में इसका लाभ मिले। इसके बाद डीएम ने जिला अस्पताल में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया। वहां सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी, पीएमएस डॉ. आरके सिन्हा, डॉ. उदय शंकर, प्रदीप महर, डॉ. अजयवीर, नर्सिंग अधीक्षक मंजू केड़ा, एएनएम दीपा जोशी आदि थे।
इधर गदरपुर में सीएचसी में मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव सरना ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि 11 से 24 जुलाई तक मनाए जाने वाले जनसंख्या नियमन पखवाड़े के अंतर्गत लोगों को जनसंख्या नियंत्रण से संबंधित जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी। वहां डॉ. विकास सचान, डॉ. अंजनी कुमार, डॉ. प्रशांत चौहान, डॉ. उपेंद्र रावत, प्रभाकर सिंह, हीरा राठौर, किरण जोशी, नीलम अरोरा आदि थे।
परिवार नियोजन के उपाय से ही तरक्की संभव : कमलजीत
सितारगंज। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कमलजीत कौर व भाजपा नेता पलविंदर सिंह औलख ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन के उपाय से ही तरक्की संभव है। इसके प्रति सभी को जागरूक होने की जरूरत है। चिकित्साधीक्षक डॉ. राजेश आर्या ने बताया कि पुरुष व महिला नसबंदी होने पर लाभार्थी को सरकार की तरफ से महिला को 1400 एवं पुरुष को दो हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। बताया कि 12 एवं 14 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्तिफार्म और 19 व 21 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानकमत्ता में नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहां महिला चिकित्साधिकारी डॉ. अभिलाषा पांडे, आशा, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मयंक नैनवाल, सुभाष कुमार, सर्वेश सिंह आदि थे।
परिवार नियोजन के विषय में दी जानकारी
बाजपुर। सीएचसी में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के प्रतिनिधि राजकुमार ने फीता काटकर किया। प्रभारी सीएमएस डॉ. पीडी गुप्ता ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 24 जुलाई तक मनाया जाएगा। वहां महिला चिकित्सक डॉ. मधु माथुर, आकांक्षा सैनी, डॉक्टर मदन जोशी, प्रकाश बचखेती, बीके नैनवाल, सुबोध सक्सेना आदि थे। इधर राजकीय इंटर कॉलेज बरहैनी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से ‘बढ़ती जनसंख्या : वरदान या अभिशाप’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के पक्ष में अभिषेक सागर, किरण कौर, अतुल चंद्रा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय, विपक्ष में नितिन चंद्रा, पालविंद्र, नाजिश प्रथम, द्वितीय व रहे। संचालन कार्यक्रम अधिकारी शिक्षक धर्मेंद्र बसेड़ा ने किया। वहां प्रधानाचार्य महेश कुमार, नितिन, पलविंदर, अतुल चंद, इंद्रजीत सिंह, अभिषेक सागर, निर्मल जोशी, गौरव कोहली, शुभम यादव, करण सिंह, हरजीत सिंह आदि थे।