Wednesday, November 26, 2025
Homeउत्तराखण्डऋषिकेश को स्मार्ट बनाने का प्लान तैयार, मांगे जाएंगे सुझाव

ऋषिकेश को स्मार्ट बनाने का प्लान तैयार, मांगे जाएंगे सुझाव

ऋषिकेश के शहरी हिस्से को अपग्रेड कर स्मार्ट बनाने के लिए उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट ऐजेंसी (यूयूएसडीए) ने प्लान तैयार कर लिया है। मंगलवार को ऐजेंसी अफसरों ने डीएम के सामने प्रेजेंटेशन दिया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ ही जन प्रतिनिधियों के सुझाव लेने का निर्देश दिया। ऋषिकेश में ट्रैफिक जाम के साथ ही पार्किंग, ड्रेनेज, वाटर सप्लाई, ड्रेनेज आदि की समस्याएं हैं। यहां सुधार के लिए लंबे वक्त से प्लानिंग चल रही है। इसके लिए यूयूएसडीए ने बनाए प्लान का मंगलवार को कैंप कार्यालय में डीएम डा. आर राजेश कुमार के सामने प्रेजेंटेशन दिया। प्लान पर डीएम ने स्थानीय लोगों, स्टेक होल्डरों और जन प्रतिनिधियों से सुझाव लेने का निर्देश दिए। इसके लिए पब्लिक सुझाव पोर्टल भी तैयार करने का निर्देश दिया। पोर्टल पर सुझाव मांगने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने सुगम और व्यवहारिक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया। जिससे स्थानीय लोगों सुविधाएं मिल सकें। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्माणधीन साइट पर जाकर असल स्थिति देखने और जरूरत होने पर सुधार का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि सफल योजनाओं के साथ ही जो योजनाएं इतनी सफल नहीं हो पाई उनके असफल रहने के कारणों का भी अध्ययन करें। इससे सीख लेकर ही नई योजना पर काम किया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे, कार्यक्रम निदेशक यूयूएसडीए विनय मिश्रा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अरविंद पाण्डेय, सहायक अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग लोनिवि डोईवाला शिव सिंह रावत शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments