Wednesday, November 26, 2025
Homeउत्तराखण्डठेकेदारों ने तल्ला मानिला में किया प्रदर्शन

ठेकेदारों ने तल्ला मानिला में किया प्रदर्शन

मानिला (अल्मोड़ा)। विकासखंड सल्ट के सभी राजकीय ठेकेदारों ने तल्ला मानिला में बैठक की और शासन की ओर से पहले से पांच गुना अधिक रॉयल्टी वसूलने के शासनादेश के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
ठेकेदारों ने सरकार की ओर से पहले से अनुबंधित रॉयल्टी की राशि को पांच गुना तक बढ़ाने के शासनादेश को तानाशाहीपूर्ण फरमान बताया। कहा कि जल्द यदि इस निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो सभी निर्माणाधीन कार्यों को मजबूरन रोकना पड़ेगा।
ठेकेदारों ने रॉयल्टी की राशि को पांच गुना बढ़ाने के निर्णय को अव्यवहारिक बताया। उन्होंने कहा कि यदि जल्द इस तुगलकी फरमान को वापस नहीं लिया गया तो सभी राजकीय ठेकेदार सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन और बैठक में महेंद्र प्रताप सिंह, मनोज मनराल, कुंदन सिंह बिष्ट, रघुवीर सिंह बिष्ट, गोपाल रावत, भास्करानंद, कैलाश तिवारी आदि ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments