Monday, February 24, 2025
Homeउत्तराखण्डनाले में तेज बहाव आने पर दो बहनें बहीं

नाले में तेज बहाव आने पर दो बहनें बहीं

आमवाला में नाले किनारे रहने वाले मजदूर की दो बेटियां बारिश से आए तेज बहाव के साथ बह गईं। पास में उनकी नानी मौजूद थी। बचाने की कोशिश की गई। बहाव तेज था ऐसे में बचा नहीं पाई। वह चिल्लाई तो आसपास के लोग पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाकर एक बच्ची का शव बरामद कर लिया है। दूसरी की तलाश जारी है।
बुधवार दोपहर शहर में तेज बारिश हुई। आमवाला में सहस्रधारा अपार्टमेंट के पास नाले किनारे बस्ती है। इसमें बीते करीब एक साल से सुनील मूल निवासी बिहार का परिवार रहता है। सुनील दिहाड़ी मजदूरी करता है। उसकी दो बेटियां अर्चना (8) और खुशी (6) बारिश में घर के बाहर नहा रही थी। उनकी मां कविता और नानी वहां मौजूद थी। घर यहा गुजरने वाले नाले लगता हुआ है। बारिश के दौरान अचानक से नाले में तेज बहाव आया। तेज बहाव में अर्चना और खुशी बह गई। बताया जा रहा है कि बहते हुए वहां मौजूद बच्चियों की नानी और साथ में खड़ी एक बच्ची ने उन्हें देखा। वह चिल्लाई। कुछ सेकेंड में दोनों बहाव में दिखाई नहीं दीं। आसपास के लोग पहुंचे और तलाश शुरू की। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची। रेस्क्यू अभियान चलाया गया। बारिश के बाद नाले में बहाव कम होने पर घर से करीब 750 मीटर नीचे खुशी अचेत मिली। उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दी है। रायपुर थानाध्यक्ष मनमोहन नेगी ने बताया कि अर्चना की तलाश के लिए नाले और उसके आसपास सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments