काशीपुर। नगर क्षेत्र में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं। एंटीजन टेस्ट के दौरान एक ही दिन में एक महिला व दो पुरुषों के संक्रमित मिलने से विभाग अलर्ट हो गया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों के अलावा क्षेत्र में टीकाकरण कैंप बढ़ा दिए हैं।
एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने बताया एंटीजन टेस्ट के दौरान बाजपुर रोड स्थित श्याम पुरम निवासी एक महिला समेत तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही विभाग की स्वास्थ्य टीम तीनों संक्रमितों से लगातार संपर्क में है। बताया परिवार के अन्य छह सदस्यों की जांच भी होगी। वहीं क्षेत्र में अब एक टीकाकरण कैंप अग्रवाल सभा में बढ़ाया गया है जहां सुबह 9.30 बजे से टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र के स्कूलों में शेड्यूल के मुताबिक टीकाकरण कैंप लगाए जा रहे हैं।
487 के हुआ टीकाकरण
काशीपुर। बृहस्पतिवार को रूप किशोर लालमणि आर्य इंटर कॉलेज में 75, कविता मॉर्डन स्कूल में 151, डीएवी पब्लिक स्कूल में 116, राबाइंकॉ में 145 छूटे छात्र-छात्राओं के टीकाकरण किया गया। बताया कुल चार स्कूलों में 487 लोगों के टीकाकरण किया गया। वहीं गोविंद बल्लभ पंत स्कूल में छात्र-छात्राओं के सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए हैं।
एंटीजन टेस्ट में तीन लोग मिले कोरोना पॉजीटिव
RELATED ARTICLES