Wednesday, February 12, 2025
Homeउत्तराखण्डबोतल में पेट्रोल नहीं देने पर सेल्समैन से मारपीट

बोतल में पेट्रोल नहीं देने पर सेल्समैन से मारपीट

रामनगर (नैनीताल)। बोलत में पेट्रोल नहीं देने पर तीन युवकों ने सेल्समैन से मारपीट कर दी। मारपीट से क्षुब्ध सेल्समैनों ने बृहस्पतिवार को हड़ताल कर दी। पेट्रोल पंप मालिकों ने एसडीएम से वार्ता कर हड़ताल खत्म की। पुलिस ने पंप मालिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बुधवार देर शाम शिवलालपुर चुंगी के समीप सिंघल ऑटोमोबाइल्स पेट्रोल पंप पर तीन बाइक सवार युवकों ने सेल्समैन से बोतल में पेट्रोल देने को कहा। सेल्समैन ने बोतल में पेट्रोल देने से मना किया और बताया कि शासन के आदेश पर अब बोतल में पेट्रोल देना बंद कर दिया है। बाइक सवार युवकों की सेल्समैन मनोज त्यागी से कहासुनी हो गई। सेल्समैन युवकों को पंप के मैनेजर दीपक रावत के पास लेकर गया। मैनेजर में बोलत में पेट्रोल देने से मना कर दिया। उस समय तो युवक चले गए, लेकिन कुछ देर बाद 10-15 युवक पेट्रोल पंप पर पहुंच गए। सेल्समैन मनोज त्यागी ने बताया कि तब वह पंप ऑफिस में काम कर रहा था। युवकों ने उसे ऑफिस से निकालकर मारपीट की और फरार हो गए। मामले की सूचना थाना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे क्षुब्ध होकर पेट्रोल पंप के सेल्समैनों ने बृहस्पतिवार सुबह से हड़ताल कर दी।
एसडीएम से वार्ता के बाद खत्म की हड़ताल
हड़ताल के दौरान सभी पेट्रोल पंप मालिकों ने एसडीएम गौरव चटवाल से मिलकर सुरक्षा की मांग की। एसडीएम ने पंप मालिकों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। एसडीएम से वार्ता करने के बाद सभी पंप मालिकों की बैठक हुई और उन्होंने हड़ताल खत्म कर दी। दोपहर 12.30 बजे के बाद से सभी पंपों पर पेट्रोल मिलना शुरू हो गया। एसडीएम से वार्ता करने वालों में अशोक कुमार, अनिल कुमार, सुभाष चंद्रा, असरेश सिंघल, आशु मित्तल आदि थे। दूसरी ओर, कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पंप मालिक की तहरीर पर पुलिस ने धारा 147, 323, 504, 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सैफ अली और दानिश निवाीस ग्राम बेड़ाझाल को पकड़ लिया है।
पुलिस के ढुलमुल रवैये से बिगड़ी बात
पेट्रोल पंप स्वामी अरविंद कुमार सिंघल ने बताया कि जब सेल्समैन के साथ मारपीट हुई थी, तब शिकायत लेकर कोतवाली गए थे। कोतवाली में कोतवाल नहीं थे। वहां मौजूद महिला पुलिस कर्मी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। महिला पुलिस कर्मी ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही। बाद में कोतवाल से फोन पर वार्ता की गई। तब महिला पुलिस कर्मी ने उनकी तहरीर ली। तहरीर लेने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। रामनगर के सभी पेट्रोल पंपों के सेल्समैनों ने आपस में बात कर बृहस्पतिवार सुबह से हड़ताल कर दी।
दोपहर तक आठ पंपों पर नहीं मिला पेट्रोल
रामनगर शहर में आठ पेट्रोल पंप हैं। इन पेट्रोल पंपों पर बृहस्पतिवार सुबह से पेट्रोल नहीं मिला। पेट्रोल नहीं मिलने की वजह से कई लोगों को वाहनों में तेल डलवाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के पंपों पर जाना पड़ा। आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा और दोपहर तक आम लोग गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के लिए भटकते नजर आए। एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि पेट्रोल पंप मालिकों ने बिना सूचना के हड़ताल की। तेल जरूरी सेवाओं में शामिल है, ऐसा करना उचित नहीं है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments